फ्रांस से आये प्रोफेसर डेनियल रौचे से मिलकर उत्साह से भर गए स्कूली बच्चे!स्कूली बच्चो ने छत्तीसगढ़ के राज्यगीत अरपा पैरी के धार से अतिथियों का स्वागत किया गया!


रवि सेन- एडिटर इन चीफ,9630670484

दुर्ग,पाटन ! हमर मितान-फ्रांस के रिटायर प्रोफेसर डेनियल रौचे ग्राम पंचायत पतोरा आये। जो शासकीय प्राथमिक विद्यालय, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्रों से बात किये। स्कूली बच्चो ने छत्तीसगढ़ के राज्यगीत अरपा पैरी के धार से अतिथियों का स्वागत किया गया। आठवी की छात्रा द्वारा छत्तीसगढ़ी स्वागत गीत सुनाकर अथितियों को छत्तीसगढ़ की परंपरा के बारे में जानकारी दी। डेनियल  के द्वारा स्कूली बच्चो को पाठ्य सामग्री सभी बच्चों को प्रदान किया गया।बच्चो को चॉकलेट देकर मुँह मीठा कराया गया एवम बच्चो के साथ मध्यान भोजन भी किये। पंचायत भवन देखकर उन्होंने कहा कि अपने अन्य दोस्तो को भी इस गांव के बारे में बताएंगे।, शिक्षक गण भी सर से मिलकर उनको भी अच्छा लगा। पतोरा सरपंच अंजीता साहू का कहना है कि छत्तीसगढ़ के 28 जिले के समन्वयक, सलाहकार, उपअभियंता, जनप्रतिनिधि गण, महाराष्ट्र, ओडिशा, दिल्ली, मध्यप्रदेश, हरियाणा अलग अलग राज्यो की टीम ग्राम पंचायत पतोरा का भ्रमण कर चुकी है। अब दूसरे देश से ग्राम पंचायत पतोरा के भ्रमण के लिए आना ग्राम पंचायत पतोरा के लिए गर्व की बात है। और मैं सम्मान करती हूं। ग्राम पंचायत पतोरा के समस्त नागरिकों का जिन्होंने मुझे ग्राम पंचायत पतोरा का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया।ईस अवसर पर उपसरपंच घनश्याम साहू, सचिव महेंद्र साहू, प्रधान पाठिका ममता शांडिल्य, प्रधान पाठक रिखी ठाकुर, तनय कर आदि उपस्थित थे।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने