पतोरा के शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूल में प्रवेशोत्सव मना!!


रवि सेन 9630670484
पाटन,दुर्ग! हमर मितान- पतोरा के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में प्राथमिक के कक्षा पहली और माध्यमिक के कक्षा छटवी के छात्र छात्राओं का गुलाल से टिका लगाकर, चॉकलेट  और पुस्तक देकर प्रवेशोत्सव कराया गया। रशोइयो द्वारा सभी के लिए खीर पूड़ी बनाकर मुंह मीठा कराया गया। स्कूल प्रांगण में माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा जिला खनिज न्यास से डोम निर्माण, शौचालय निर्माण, स्मार्ट क्लास और अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य चल रहा है ।उपसरपंच घनश्याम साहू का कहना है कि अब प्राथमिक स्तर के बच्चो को स्मार्ट क्लास से पढ़ाई होगी प्रोजेक्टर के जरिये बच्चो को नई नई जानकारी शिखने को मिलेगी, सरपंच अंजीता साहू ने प्राथमिक के बच्चो के टेबल और कुर्सी देने की बात कही, माध्यमिक स्कूल में 2 बच्चो का चयन स्कोलरशिप में होने पर बच्चो को बधाई दिया गया, शाला विकास समिति के अध्यक्ष यशवंत ठाकुर प्रधान पठिका श्रीमति ममता शांडिल्य, और सभी शिक्षक गणो का धन्यवाद जिनके कारण आज स्कूल का संचालन अच्छे से हो रहा है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने