![]() |
रवि सेन - एडिटर इन चीफ 9630670484
दुर्ग,अहिवारा! हमर मितान न्यूज़-भारतीय जनता पार्टी अहिवारा मंडल के ग्राम सगनी (कोड़ीया) के स्कूल में प्रवेश उत्सव मनाया गया साथ ही डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस के कार्यक्रम के तहत सेवा कार्य किया गया, जिसमें 185 बच्चों को कापी , पेन , एवं छाता वितरण प्रत्येक विद्यार्थियों को दिया गया साथ ही गांव के वरिष्ठ नागरिक मान. शर्मा जी को अहिवारा मंडल के द्वारा श्रीफल से सम्मानित किया गया, जिसमें मंडल अध्यक्ष लीमन साहू डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रेरित होकर उन्होंने भारतीय जनसंघ की स्थापना की जिसने आज भारतीय जनता पार्टी के रूप में पूरे विश्व में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में अपना विशिष्ट स्थान बनाई है भारत की एकता और अखंडता का जो स्वप्न उन्होंने देखा था उसे आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म कर उनके सपनों को साकार किया, मंडल के महामंत्री संजय पांडे ने बतलाया कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने नेहरू जी के एक ही देश में दो प्रधान दो निशान दो विधान का पुरजोर विरोध किया और देश की एकता और अखंडता के लिए कश्मीर में नजरबंद रहकर अपने प्राणों की आहुति दे दी, जिसे भारतीय जनता पार्टी बलिदान दिवस के रूप में मनाते आई है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य लीमन साहू, महामंत्री संजय पांडे, मंत्री राजा शर्मा, निरमेश मिश्रा किसान मोर्चा, सरपंच नकुल निसाद, सभी पंचगढ़, बुथ अध्यक्ष दिलीप साहू, संयोजक शिवेंद्र क्षत्रिय, बूथ सचिव नारायण लोधी, सहित समस्त विद्यार्थी के पालक गण एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।