![]() |
रवि सेन 9630670484
दुर्ग,पाटन ! हमर मितान-पाटन विधान सभा के एक एसा गाँव जो राजधानी रायपुर से लगे और जहाँ के हॉस्पिटल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झीट को एक बेहतर ईलाज के नाम से जाना है जहाँ एक माह में लगभग 30 मरीज़ों का प्रसव कराया जाता डॉ . भूनेश्वर कठोतिया के नेतृत्व व मार्गदर्शन में ग्राम झीट के हॉस्पिटल को मान और सम्मान मिला है …!
जनपद सदस्य अंशु रजक ने कहाँ की माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी और उनके विशेष कर्तव्य अधिकारी आशिष वर्मा जी ने हमेशा अपने गृह पाटन क्षेत्र को चाहे विकास कार्य हो चाहे हॉस्पिटल की बात हो चाहे ग़रीबों की बात हो हमेशा आगे रहते है बिना घोषणा किए हर वर्ग को लाभ मिल रहा है सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झीट को आज स्पेसलिस्ट मेडिशिन विशेषज्ञ , शिशु रोग विशेषज्ञ ने विकासखंड चिकित्सा अधिकारी आशिष शर्मा जीं के पास ज़्वाइनिंग दे दी है अब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झीट क़ो अब 24 घण्टे मरीज़ों क़ो उपचारों की लाभ मिलेंगे अब क्षेत्र ग्रामीणों को मिलेंगे लाभ!
![]() |