बलराम यादव✒️✒️
पाटन,सेलूद !हमर मितान- ग्राम पंचायत सेलूद के वार्ड 2 बजरंग चौक में साइनिंग स्टार क्लब सेलूद द्वारा जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जिला पंचायत दुर्ग के पूर्व सभापति श्रीमतीं जयश्री वर्मा थी। साइनिंग स्टार क्लब के सदस्यों व हमर पारा सेलूद ग्रूप की महिला सदस्यों ने अतिथियों के श्री कृष्ण राधा जी की पूजा अर्चना कर जन्माष्टमी उत्सव की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि श्रीमतीं जयश्री वर्मा ने अपने सम्बोधन में श्री कृष्ण की बाल लीला का वर्णन किया। इसके बाद महिलाओं के लिए मटकी फोड़, रस्सा खींच का आयोजन किया गया। बच्चो ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। रात्रि में श्री कृष्ण की सामूहिक पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर जयश्री वर्मा, अन्नू वर्मा, मेनका निर्मलकर, रामेश्वरी वर्मा, सुशीला यादव, डिलेश साहू, आदि वर्मा, अदिति वर्मा, कुसुम सेन, भेषणारायन सेन, बलराम यादव, बिष्णु निर्मलकर, सतीश साहू, बल्लू राय, लक्ष्मीनारायण चन्द्राकर, सन्तोष वर्मा, एकांश वर्मा, लक्ष्मीकांत यादव, रिया वर्मा, मानसी यादव, सार्थक हिरवानी,ओजेश्वरी साहू, कान्हा साहू, अर्थ सहित अन्य बच्चे व पालक मौजूद।रहे।