गृह मंत्री की सूची में छूटा अहिवारा नगर पालिका क्षेत्र की सटोरियों व अवैध शराब का अड्डा।


 रवि सेन 9630670484

दुर्ग,अहिवारा !हमर मितान -शनिवार को गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस अधिकारियों की सख्त लहजे में कहा कि जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में संचालित अवैध धंधा या तो उनकी जानकारी में चल रहा है और अगर जानकारी नहीं है तो इसका मतलब है कि थाने का स्टाफ सही तरीके से अपना काम नहीं कर रहा है। ऐसे में जिम्मेदारों को थाने में रहने की जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी  निर्देश दिए कि छोटूभैया नेताओं के संरक्षण में अवैध धंधा संचालित हो रहा है। सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाए गृह मंत्री ने थानेदार अवैध धंधा संचालित करने वालों के नाम भी मीटिंग के दौरान सामूहिक तौर पर बताएं ।गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने शनिवार को कलेक्टर कार्यालय में पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान  जिले के जुआरी ,सटोरियों, नशा तस्कर और कबाड़ियों की सूची पुलिस अधिकारी को सौंपी। और कार्रवाई के निर्देश दिए बैठक में आईजी बीएन मीणा, एसपी डॉ अभिषेक पल्लव, एएसपी संजय ध्रुव, अनंत साहू विश्वास चंद्राकर, मीना पवार सहित जिले के सभी थानेदार मौजूद थे।

        अहिवारा नगर पालिका क्षेत्र में जिन स्थानों पर सट्टा शराब जुआ चल रहा है ये स्थान इस प्रकार है अहिवारा नहर पुलिया के सट्टा एवं शराब, अहिवारा साहू पान ठेला के पीछे, अहिवारा वार्ड नंबर 7 एवं अहिवारा अम्बल होटल के पास व अहिवारा वार्ड क्रमांक 6, 5 एवं बानवरद वार्ड क्रमांक 14, 15 इन स्थानो स्थानों पर सट्टा जुआ एवं अवैध शराब चल रहा है। कुछ मीडिया एवं दोनों राष्ट्रीय पार्टी के छूट भैया नेताओं का भी संरक्षण प्राप्त है!

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने