10 सितंबर तक ले सकेंगे अगस्त माह का राशन!


रवि सेन दुर्ग 9630670484

दुर्ग ! हमर मितान जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में गत माह अगस्त 2022 का राशन भंडारण में विलंब हो जाने से राशनकार्डधारियों के द्वारा उक्त माह का राशन नहीं उठाये जाने की आशंका है। उक्त असुविधा को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दुर्ग एवं भिलाई शहर के राशनकार्डधारी 10 सितंबर 2022 तक माह अगस्त का राशन प्राप्त कर सकते है। यह सुविधा सिर्फ जिले के नगरीय निकाय दुर्ग एवं भिलाई के लिए दी गई है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने