8 अगस्त 2022 को श्री साजा रावत मंदिर सिरसा खुर्द से हजारों भक्तों के साथ कांवड़ में जल एवं तिरंगा झंडा लेकर निकलेगे कावड़ यात्रा!


 

देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा हैं।इसी तारतम्य में 'हर घर तिरंगा'!

रवि सेन एडिटर इन चीफ 9630670484

20 गाँवो के कावड़िया भुई फोड़ शिवधाम कोडिया के शिव मंदिर में करेंगे रुद्राभिषेक!

हर गाँव के मुखिया करेंगे  कावड़ियों के पद यात्रा का भव्य स्वागत!

7 गाँवो के चौक पर पंड़ाल की व्यवस्था,जिसमें कावड़ियों के लिए फलाहारी की व्यवस्था!

श्रद्धालूगण कांवर यात्रा में शामिल होने हेतु अपने साथ कांवर, जलपात्र एवं भगवा वस्त्र लेते आवे

दुर्ग,जेवरा सिरसा!हमर मितान- कावड़ यात्रा की परंपरा सनातन हिन्दू धर्म मे आदिकाल से है।इसी तारतम्य में प्रथम वर्ष श्रावण मास के शुभ अवसर पर भगवान भोलेनाथ की कावड़ पद यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं।जिसमे मालुद,बेलौदी,चिखली, इदिरा नगर,कुटेलाभाठा, खपरी, सिरसाखुर्द,जेवरा,भटगांवसमोदा,कचानदुर,ढौर,खेदामारा,बासीन,बोडेगाँव, करंजाभिलाई, झेझरी,अरसनारा, रवेलीडीह, नंदकट्ठी, इन सभी 20 गाँवो के कावड़ यात्री कावड़ लेकर निकलेगे शिवधाम कोड़िया के लिए।छत्तीसगढ़ की जनता, किसान, मजदूर, आम नागरिकों के हित और विकास के साथ ही सभी की सुख-शांति और समृद्धि की कामना लेकर सावन की अंतिम सोमवार को भव्य कावड़ पद यात्रा की शुरूआत करेगे। हजारों भक्तों के साथ जय-जय महाकाल, बोल बम के जयकारे के साथ-साथ अजय जस जगराता झांकी   पोटिया,भारत दर्शन जस झांकी भिभौरी,बैलगाड़ी झांकी मलपुरी,Dj परसदा,राउत नाचा खपरी,और धुमाल सिरसा के साथ कांवड़ यात्रा निकाली जायेगी।


शिवनाथ नदी का जल लेकर यात्रा श्री साजाराऊत मन्दिर से सुबह 6 बजे स्नान व पूजन पश्चात शिवधाम कोड़िया के लिए प्रस्थान करेगी।जलभिषेक एवं महाआरती के पश्चात महाप्रसादी वितरण के साथ संम्पन्न होगी।आपकी गरिमामयी उपस्थिति हिन्दू धर्म की सक्षमता एवं सबलता की  घोतक होगी।

हजार से अधिक कावड़ियों में पुरुष व  महिलाएं भी कांवड़ यात्रा में शामिल होंगे।नंगे पैर तेज धूप और गर्मी में हजारों भक्तों के साथ कांवड़ यात्रा में शामिल होंगे। कांवड़ यात्रा का पूरे गाँव में जगह-जगह पर हर चौक में भव्य स्वागत किया जाएगा। फल-जूस आदि वितरण किये जायेंगे।डीजे की धुन में हर हर महादेव,मेरा भोला है भंडारी जैसे भक्तिगीत में भक्त झूमते नाचते यात्रा करेंगे। इस यात्रा में बेहद आकर्षक झांकी भी है। जिसे देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ेगी। अंतिम सावन सोमवार को हर गाँव शिवमय हो जाएगा चारो आरे सिर्फ हर हर महादेव के जय कारे सुनाई देगें।तो आप भी सोचिए मत इन पूण्य के कार्य मे अपनी भागीदारी जरूर निभाये।

नोट-: श्रद्धालूगण कांवर यात्रा में शामिल होने हेतु अपने साथ कांवर, जलपात्र एवं भगवा वस्त्र लेते आवे।




Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने