लापरवाही:इलाज के अभाव में तड़प - तड़प मर गई गौ माता!
रवि सेन दुर्ग 9630670484
दुर्ग,अहिवारा ! हमर मितान -बड़े ही दुख की बात है छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार नरवा घुरवा बारी गौठान योजना चला रही है लेकिन सच्चाई और जमीनी स्तर में गौ वशों की सही से देखभाल नहीं हो रही ना सही समय पर उनका इलाज हो पा रहा है आज अहिवारा नगर पालिका अहिवारा की सब्जी मार्केट में शाम को एक गौवंश सही समय पर इलाज न होने के कारण तड़प तड़प कर वहीं पर दम तोड़ दिया अहिवारा पशु चिकित्सालय डॉ अल्पना चंद्राकर ने भी फोन नहीं उठाया अहिवारा में वेटरनरी हॉस्पिटल होते हुए भी वहां के डॉक्टर का पता नहीं रहता लोगों का कहना है कि कई बार वह पशु चिकित्सालय जाते हैं लेकिन वहां कोई भी नहीं रहता ना ही कभी सही समय पर इलाज हो पाता अल्पना चंद्राकर को फोन लगाते हैं फोन भी नहीं उठाती हैं लगातार डॉक्टरों की लापरवाही देखी जा रही है।