रवि सेन दुर्ग 9630670484
दुर्ग ! हमर मितान -शासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षक एवं कर्मचारी संगठन अपने विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को एक दिवसीय हड़ताल- प्रदेश के शासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षक एवं कर्मचारी संगठन अपने विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को एक दिवसीय हड़ताल करेंगे। इसी क्रममें दुर्ग जिला इकाई के अन्तर्गत जिला दुर्ग बेमेतरा एवं बालोद के शिक्षक एवं कर्मचारी सुबह 11 से 5.00 हिन्दी भवन के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।
![]() |
अपने विभिन्न माँगों में पेंशन लागू करने शिक्षक (अनुदान) संपर्क के . कर्मचारियों का भी दिनांक 01-05-2013 से राज्य के शिक्षक (पंचायत) संवर्ग के समान समतुल्य वेतनमान का लाभ प्रदान करने, शिक्षक (अनुदान) संवर्ग के कर्मचारियों का भी दिनांक 01-07-2018 से शिक्षक (पंचायत) संवर्ग के समान पदनाम परिवर्तन करने ,दो वर्ष या उससे अधिक सेवा अवधि पूर्ण करने वाले शेष बचे शिक्षक (अनुदान) संवर्ग के कर्मचारियों का भी दिनांक 01-11-2020 से शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय संवर्ग के कर्मचारियों के समान नियमित 7 वाँ वेतनमान व पदमान परिवर्तन करने, अनुदान प्राप्त विद्यालयों के लिए भी राज्य शासन के समान नवीन भर्ती नियम जारी करने एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों में 2014 से लगी भर्ती में रोक (प्रतिबंध) को हटाने की मांग रखी गई है। इन मांगों को लेकर मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम दुर्ग कलेक्टर को ज्ञापन संगठन द्वारा दिया जाएगा । यह जानकारी जिला कोषाध्यक्ष सुरेंद्र राजपूत ने दी है।