27 अक्टूबर मातर एवं भाईदूज महोत्सव के साथ लोक कला मंच छेरछेरा के कलाकार द्वारा ग्राम बोड़ेगाँव में देंगे प्रस्तुति.!


रवि सेन 9630670484 

 दुर्ग,नंदकट्ठी!हमर मितान- दुर्ग विकासखंड के ग्राम पंचायत बोड़ेगांव में इस वर्ष दिवाली पर मातर व भाई दूज कार्यक्रम का आयोजन भव्य किया जा रहा है। इस आयोजन की तैयारी को सफल बनाने के लिए सभी ग्रामवासी बहुत दिनों पहले से तैयारी शुरू करते है।ग्राम वासियों ने बताया कि प्रतिवर्ष मातर उत्सव मनाया जाता है।इस वर्ष यह आयोजन और भव्यता प्रदान की जा रही है। 27 अक्टूबर 2022 को मातर का आयोजन किया गया है। इस पर रात्रि कालीन कार्यक्रम के रूप में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध सांस्कृतिक लोक कला मंच छेरछेरा के कलाकार  के द्वारा प्रस्तुति देंगे इस आयोजन में अंचल के सभी नागरिकों को शामिल होने की अपील ग्रामीण जनो ने की है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने