![]() |
जागृति युवा मंडल अहिवारा द्वरा हास्य कवि सम्मेलन!
रवि सेन दुर्ग 9630670484
दुर्ग,अहिवारा!हमर मितान -अहिवारा वार्ड न.01 क्रांति चौक में जागृति युवा मंडल के द्वारा 03 /10/2022 सोमवार को नवरात्र के अष्टमी दिन की रात्रि रात 09 बजे से अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का रंगारंग प्रस्तुति होगी। आयोजन समिति के संयोजक बाफना ने बताया कि पद्मश्री डॉ सुरेंद्र दुबे,और शुक्ला एवं मनहर इन सभी की प्रस्तुति होगी।अहिवारा के क्रांति चौक के वार्ड 01 पर यह हास्य कवि सम्मेलन आयोजन होगा।जिसे देखने हजारों की सख्या में दर्शक जुटेंगे।इस कार्यक्रम के लिये अलग से स्टेज व दर्शकों के बैठने की भी बैठक ब्यवस्था की गई है।
