मरोदा सेक्टर मे पारंपरिक खेल का आयोजन हुआ!








रवि सेन दुर्ग  
रिसाली!हमर मितान-नगर पालिक निगम रिसाली के  मरोदा सेक्टर के बंगाली दुर्गा मैदान मंगलवार को  छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेलो का आयोजन किया गया। जिसमे रिसाली महापौर शशि सिन्हा  , सभापति केशव बंछोर श्रीमती सरिता जितेंद्र साहू , खेल प्रभारी महापौर सदस्य सनीर साहू , एल्डरमैन  संध्या वर्मा  , शिशिर साहू , राजीव मितान क्लब के अध्यक्ष तुषार साहू , हिमांशु श्रीवास्तव व मरोदा सेक्टर के गण मान्य गण खेल बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।इस दौरान कबड्डी , पिट्ठुल , लट्टू , बिल्लस , रस्साकसी , गिल्ली डंडा  सहित अन्य खेलो का आयोजन किया गया।

 

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने