रवि सेन दुर्ग
दुर्ग!हमर मितान-उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार उतई महाविद्यालय के अकादमिक स्टाफ में शत-प्रतिशत की वृद्धि हुई है। गृह विज्ञान के नए संकाय की शुरूआत के साथ-साथ बी.सी.ए., डी.सी.ए. के नए व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के प्रारंभ किए जाने का आदेश प्राप्त हुआ है। पूर्व में कई सारे विषय स्ववित्तीय योजना के अंतर्गत जनभागीदारी से संचालित थे।उसे शासन द्वारा संचालित करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इससे गरीब एवं वंचित समुदाय के विद्यार्थियों के समक्ष अध्ययन में आने वाली आर्थिक समस्याओं से राहत मिलेगी। शासन के इस निर्णय से क्षेत्र के अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गयी। महाविद्यालय को सहायक प्राध्यापक एवं प्राध्यापक के कुल 16 नए पद प्राप्त हुए हैं। इसी तरह 7 प्रयोगशाला तकनीशियन एवं 7 प्रयोगशाला परिचारक के कुल 30 नए पद सृजित किए गए हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश पांडे ने जानकारी दी कि विद्यार्थियों एवं क्षेत्र के अभिभावकों के द्वारा निरंतर की जा रही माँग के अनुसार पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष एवं समाज सेवी भीषम हिरवानी, वर्तमान जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ. प्रहलाद वर्मा निरंतर प्रयासरत थे। उनके प्रयासों के फलस्वरूप माननीय मंत्री ताम्रध्वज साहू जी ने महाविद्यालय की समस्याओं एवं नए विषयों के प्रारंभ किए जाने के लिए उच्च शिक्षा आयुक्त से चर्चा की थी। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं माननीय मंत्री जी के निर्देशों के कारण महाविद्यालय को इतनी बड़ी सौगात मिली है। महाविद्यालय में बी.एस-सी. सूक्ष्म जैविकी में तीन सहायक प्राध्यापक, एक प्रयोगशाला तकनीशियन तथा एक प्रयोगशाला परिचारक, बायोटेक्नोलॉजी में तीन सहायक प्राध्यापक, एक प्रयोगशाला तकनीशियन, एक प्रयोगशाला परिचारक, डी.सी.ए. में एक सहायक प्राध्यापक, बी.सी.ए. के लिए एक सहायक प्राध्यापक, कम्प्यूटर विज्ञान हेतु एक सहायक प्राध्यापक, एक प्रयोगशाला तकनीशियन, एक प्रयोगशाला परिचारक, मनोविज्ञान हेतु एक सहायक प्राध्यापक, एक प्रयोगशाला तकनीशियन, एक प्रयोगशाला परिचारक, बी.ए. भूगोल हेतु एक सहायक प्राध्यापक, एक प्रयोगशाला तकनीशियन, एक प्रयोगशाला परिचारक; एम.ए. हिन्दी हेतु एक प्राध्यापक, एक सहायक प्राध्यापक एवं एम.एस-सी. वनस्पति शास्त्र हेतु एक प्राध्यापक, एक सहायक प्राध्यापक, एक प्रयोगशाला तकनीशियन, एक प्रयोगशाला परिचारक के नए पद सृजित किए गए हैं। इस प्रकार महाविद्यालय के लिए कुल 30 नए पद सृजित किए गए हैं। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने इसके लिए माननीय मंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ-साथ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश पांडे, महाविद्यालय परिवार के सदस्यों एवं विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की।