अचानक दुर्ग जिले के कई थाना प्रभारी बदले!
रवि सेन दुर्ग
दुर्ग!हमर मितान-दुर्ग के एस.पी डॉ अभिषेक पल्लव ने जिले के कई थाना प्रभारियों को अचानक बदला है।जिसमें उतई थाना प्रभारी मोनिका पाण्डे को छावनी थाना भिलाई का प्रभारी बनाया गया है। जामगांव आर के थाना प्रभारी ऐनू कुमार देवांगन को रानितराई थाना का प्रभारी ,पाटन मे पदस्थ राधेश्याम जूरी को जामगांव -आर थाने की जिम्मेदारी व पाटन के थाना प्रभारी मनोज प्रजापति को उतई थाना का प्रभारी बनाया गया है।