रवि सेन दुर्ग
दुर्ग,पाटन!हमर मितान -राजीव युवा मितान क्लब के तत्वावधान में ग्राम पंचायत पतोरा के हाई स्कूल प्रांगण में ओलंपिक की शुरुवात हुई।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के छायाचित्र में पुष्प अर्पित और दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुवात की गई।, जिसमे एकल खेल में बिल्लस, भवंरा, फुगड़ी, 100 मीटर दौड़, गेड़ी दौड़, लंबी कूद एवम सामूहिक खेल में गिल्ली डंडा, कब्बड्डी,पिट्ठूल, खो-खो, संखली, रस्सा कस्सी, लंगड़ी दौड़, बांटी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया ।इस अवसर पर अस्वनी साहू अध्यक्ष (कृषि उपज मंडी दुर्ग), सरपंच अंजीता साहू, गौठान अध्यक्ष नरेश श्रीवाश, विधायक प्रतिनिधि भूषण कौशल, शाला विकास समिति अध्यक्ष सुरेश कपूर, जिला युवा कांग्रेश महासचिव भोलू बंदे, पानी पंच कांति साहू, करन साहू, रामकुमार बंदे, रामरतन साहू, गेंदलाल साहू, पंच, फत्ते लाल, राजीव साहू, संतोष सोनवानी, राजीव युवा मितान अध्यक्ष डोमेन्द्र श्रीवाश, पंकज साहू, संदीप ठाकुर, नोमेद्र, अजय उपस्थित थे।