धौराभाठा में गुटका तंबाकू रोको अभियान की रैली निकली!


 रवि सेन दुर्ग 

दुर्ग,पाटन!हमर मितान-पाटन  ब्लाक के ग्राम धौराभाठा में खंड चिकित्सा अधिकारी पाटन डॉ आशीष शर्मा के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग  के द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धौराभाठा के बच्चों के द्वारा रैली निकाला गया। जिसमें स्कूली बच्चों के द्वारा रैली के माध्यम से तंबाकू एवं तंबाकू उत्पादों से होने वाले नुकसान एवं दुष्प्रभावों के बारे में  नारे के माध्यम से  जागरूकता किया गया।  इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से आरएचओ बसंत कुमार साहू व मधु साहू ने  तम्बाकू ,बीड़ी ,सिगरेट ,शराब आदि के सेवन से मनुष्य एवं समाज को  होने वाले नुकसान व् दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि तम्बाकू उत्पादों में 4500 तरह के रासायनिक पदार्थ पाये जाते है जो हमारे शरीर के लिए अत्यंत हानिकारक होते है इनकी वजह से बेचैनी,पढाई में मन न लगना, एकाग्रता में कमी ,सीने में दर्द ,खांसी, टीबी रोग ,फेफड़े की अन्य बीमारिया ,हृदय रोग ,कैंसर आदि रोग होने की सम्भावना बढ़ जाती है एवं मनुष्य के व्यक्तित्व में परिवर्तन होने लगता है साथ ही बीड़ी, सिगरेट ,गुटखा आदि के सेवन से शारीरिक ,मानसिक, आर्थिक नुकसान के साथ साथ पर्यावरण को भी अत्यधिक नुकसान होता है , साथ ही सभी स्कूली बच्चों  को शपथ दिलाया कि तंबाकू एवं किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का कभी सेवन नही करेंगे साथ मे समाज मे भी नागरिकों को इसके दुष्प्रभाव को बताते हुए इससे दूर रहने हेतु जागरूक करेंगे। इस दौरान ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति के सदस्य के साथ साथ मितानिन रामदुलारी साहू ,हीरमोतीन साहू मेंहतरीन मेहर, ममता यादव शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धौराभाठा के शिक्षक प्रवीण वर्मा संतोष कुमार चंद्राकर वंदना साइमन ,सरिता साहू ,मनोज साहू आदि उपस्थित थे।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने