सोनपानडर में विजयदशमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया!


 

रवि सेन ,सोनपानडर में विजयदशमी पर्व  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया!


रवि सेन 9630670484

 साजा!हमर मितान-साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सोनपानडर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विजयदशमी पर्व बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया ।  ग्राम के युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने स्वंय अपने हाथों से चार दिन पूर्व रावण की पुतला बनाने की तैयारी कर दशहरा के सुबह तक भुवाल वंश के माँ सती माता मंदिर  मैदान के पास  रावण का पुतला तैयार कर  लगाया । उसके बाद मैदान के आसपास भगवा ध्वज ,मैदान में लाइट व्यवस्था और गांव की गलियों में विशेष लाइट की व्यवस्था कर  सभी युवा ब्रिगेड ने शत्र पूजन की तैयारी में लग गए । शत्र पूजन व कूल देवी की पूजाकर शाम चार बजे से विजयरथ बनाने  और  श्री राम लक्ष्मन, सीता ,हनुमानजी व राम सेना के पात्र लोगो को सजाने सवारने, बनाने की  तैयारी में लग गए । शाम 7 बजे सभी तैयारियां पूरी होने के बाद गांव के सभी लोग  तैयार होकर राम भजन मंडली,श्री राम विजयी रथ के साथ रामधुनी व जय जय श्री राम के जयकारा लगाते रावण दहन के लिए निकले साथ ही आतिशबाजी, अखाड़ा का प्रदर्शन करते युवाओं की टोली में उत्साह व जोश देखते ही बनता था । बड़े बुजुर्ग, युवा, महिलाएं और बच्चे भगवा गमछा, पगड़ी साफा पहनकर हाथों में तलवार रखकर जय जय श्रीराम की जयकारों ने विजयी जुलूस की एक अलग पहचान दिखाई व लोगो मे जोश व उत्साह ला रहे थे । शारदीय नवरात्र पर्व पर गांव के शीतला माता मंदिर में ज्योति प्रज्ज्वलित व  प्रांगण में दुर्गा मूर्ति की स्थापना के पास श्री राम रथ पहोंचकर  रावण दहन पूर्व शक्ति की आराधना कर श्रीराम दल सेना ने रावण के पुतला के पास पहोंचकर पंडित द्वारा मंत्रोपचार से रावण के विधिवत पूजा कर रावण दहन का कार्यक्रम शुरू हुआ इस बीच एक से एक आतिशबाजी, तलवार बाजी व  जय जय श्री राम के जयकारों की गूंज ने पूरा माहौल राममय बना दिया था । हजारों की भीड़ के बीच रावण दहन का कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद  श्री राम विजयी सेना रथ में सवार होकर  पुनः शीतला माता मंदिर के पास गई और वहाँ सभी ने पूजा कर आरती किये । ततपश्चात विजयी रथ श्री राम विजयी सेना को लेकर वापस घर की ओर प्रस्थान किये । वर्षो से चली आ रही परम्पराओं के अनुसार  प्रत्येक घरों पर विजयी श्री राम दल की पूजा अर्चना की गई व आपस मे सोनपत्ती एक दूसरे को देकर विजयादशमी  की शुभकामनाएं  देते हुए। कार्यक्रम का समापन हुआ । पूरे कार्यक्रम की तैयारियां व व्यवस्था करने की जिम्मेदारी प्रमुख रूप से आशीष भुवाल, प्रसून भुवाल, आकाश भुवाल, शशांक भुवाल, मनीष भुवाल, सोनू भुवाल और विशेष सहयोग व मार्गदर्शन सुशील भुवाल का रहा । साथ ही आर्थिक सहयोग व युवाओं का मनोबल बढ़ाने में  मुख्यरूप में सुनील भुवाल एल्डरमैन रायपुर फाफाडीह, नितेश भुवाल, दशरथ भुवाल, अंगद भुवाल, मनोज भुवाल, बीरेंद्र भुवाल,  प्रफुल्ल भुवाल, कौशल तिवारी, हैप्पी भुवाल, सन्तोष राजपूत,हितेश तिवारी और सभी ने किसी न किसी रूप में युवाओं का हौसला बढ़ाया ।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने