आज नंदकट्ठी मे दशहरा उत्सव का आयोजन!
रवि सेन दुर्ग 9630670484
दुर्ग,नंदकट्ठी!हमर मितान-जागृति मानस मंडली द्वारा नंदकट्ठी के बाज़ार चौक दशहरा मैदान मे आज 5 अक्टूबर की सन्ध्या 7 बजे से दशहरा उत्सव आयोजन किया गया है।मंडली के सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम की सुरुआत सन्ध्या 5 बजे भगवान श्री रामचन्द्र जी की शोभायात्रा व रामलीला से होगी।श्री राम की पूजा के बाद राम रावण युद्ध के बाद रात्रि 8 बजे रावण वध होगा।रात्रिकालीन छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी कांकेर की प्रस्तुति होगी