भारतीय पुलिस सेवा के तीन अधिकारियों ने संभाला दुर्ग जिले के सीएसपी की कमान,सीएसपी- दुर्ग ,भिलाई नगर, एवं छावनी के पद पर हुए पदस्थ!


 रवि सेन दुर्ग 9630670484 

दुर्ग!हमर मितान-आज दिनांक 17.10.2022 सोमवार को दुर्ग जिले के दुर्ग ,भिलाई नगर एवं छावनी क्षेत्र के नवपदस्थ नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) ने पदभार ग्रहण कर लिया। ज़िले के राजपत्रित अधिकारियों का तबादला आदेश जारी हुआ था। जिसमे दुर्ग, छावनी और भिलाई नगर सीएसपी का भी तबादला हुआ था उनके स्थान पर  तीनो आईपीएस अधिकारियों को नियुक्त किया गया था। निखिल अशोक रखेचा 2019 बैच के आईपीएस है जो महासमुंद में पदस्थ थे, अब वो भिलाई नगर सीएसपी का कार्यभार संभालेंगे।  प्रभात कुमार 2020 बैच के आईपीएस है और वो रायगढ़ पदस्थ थे अब छावनी सीएसपी के पद पर पदस्थ होंगे तथा वैंकर बैभव रमनलाल भी 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी है और वो पूर्व में दुर्ग में ही पदस्थ थे, वो भिलाई नगर थाना में और पद्मनाभपुर चौकी प्रभारी भी रह चुके है अब दुर्ग सीएसपी के पद पर पदस्थ होकर कार्य करेंगे।पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव से सभी ने सौजन्य मुलाकात की l पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं दी गई।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने