रवि सेन दुर्ग 9630670484
दुर्ग!हमर मितान-अहिवारा अहिवारा नगर पालिका वार्ड नंबर 12 में शिवसेना के जिला स्तरीय बैठक रखा गया । जिसमें शिवसेना के प्रमुख धनंजय सिंह परिहार एवं प्रदेश पदाधिकारी पधारे व 2023 की चुनावी तैयारी में कार्यकर्ताओं को जोड़ने के आह्वान किया। इस कार्यक्रम में नंदिनी नगर अहिवारा वार्ड क्रमांक 12 निवासी रवि शर्मा को अहिवारा विधानसभा शिव सेना का अध्यक्ष नियुक्त किया गया!

