![]() |
हसदा में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ने की हितग्राहियों से बातचीत, जिला मुख्यालय से संभागायुक्त और कलेक्टर भी जुड़े!
रवि सेन दुर्ग दुर्ग ! हमर मितान-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के ग्राम सुराज सपने को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए आज उनकी जयंती पर जिले में चयनित गौठान में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीज पार्क (रीपा) की स्थापना के लिए शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न गौठानों में ग्रामीण गरीब परिवारों के लिए आजीविका के माध्यम से अतिरिक्त आय के साधन बनाने के उद्देश्य से रीपा का शिलान्यास किया। *महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) योजना क्या है-* छत्तीसगढ़ की सुराजी गांव योजना के तहत ग्रामीण उद्योग एवं उद्यमिता के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ कर गांवों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने संकल्पना की गई है। गौठानों को आजीविका के केन्द्र के रूप में विकसित करने श्महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) अर्थात ग्रामीण आजीविका पार्क योजना प्रारंभ किया जा रहा है। योजना के तहत गौठानों को केन्द्र बिन्दु में रखते हुए स्थानीय, शासकीय एवं अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ग्रामीण उत्पादन एवं सेवा केन्द्र के रूप विकसित किया जाएगा । रीपा योजना का मूल उद्देश्य ग्रामीण गरीब परिवारों के लिए आजीविका के माध्यम से अतिरिक्त आय के साधन बनाना है । जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक रीपा में लिए जाने वाली गतिविधियों का नियोजन कर रीपा में सार्वजनिक सुविधाओं हेतु समेकित डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डी.पी.आर) तथा ब्लूप्रिंट तैयार कर प्रत्येक उद्यम हेतु पृथक-पृथक बिजनेस प्लान के आधार पर कार्य किया जावेगा । गौठानों में स्थानीय आवश्यकता और बाजार की संभावनाओं के आधार पर निर्धारित समय-सारणी अनुसार विविध उद्यम स्थापित किये जाएंगे । ग्रामीण आजीविका पार्क (रीपा) में ग्रामीणों के आजीविका संवर्द्धन हेतु शासन की ओर से मूलभूत सुविधाएं आधारभूत संरचना जैसे आंतरिक सड़क, विद्युत, जल एवं नाली व्यवस्था, वर्कशेड, भंडारण व्यवस्था, प्रशिक्षण, शिशु गृह (क्रेश). शौचालय, मार्केटिंग सपोर्ट, तकनीकी मार्गदर्शन इत्यादि उपलब्ध कराये जाएंगे । |
