सिरसाखुर्द में भव्यगरबा,डांडिया,सुआनित्य, का आयोजन किया गया!



सिरसाखुर्द में भव्यगरबा,डांडिया,सुआनित्य, का आयोजन किया गया!

रवि सेन दुर्ग 9630670484

दुर्ग,सिरसाखुर्द!हमर मितान- नवरात्रि के पावन पर्व पर पंचमी से पांच दिवस के लिए दुर्गोत्सव समिति बाजार चौक के द्वारा क्षेत्र के माननीय लोकप्रिय जनपद सदस्य एवम सभापति कृष्णमूर्ति यादव के मार्गदर्शन में भव्यगरबा,डांडिया,सुआनित्य, का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में बच्चो एवम ग्रामीणों ने भाग लिया,इस आयोजन को सफल बनाने के लिए बच्चो को उनके गुरु के रूप में सुश्री ऋतु यादव का पूरा आशिर्वाद और प्यार मिला उन्होंने अपना पूरा वक्त समर्पण कर इन बच्चो को इस आयोजन के लिए गरबा,डांडिया, सुआनित्य की त्यारी करवाई, अच्छा नित्य करने वाले प्रतिभागी को विशेष पुरस्कार भी दिया गया जिससे उनका उत्साहवर्धन हो सके,इस आयोजन में मुख्यअतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य एवम सभापति श्रीमती पुष्पा भुवनेश्वर यादव ,ग्राम सिरसा खुर्द के सरपंच  भुवनेश्वर यादव उपस्थित थे इनके अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


 

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने