रवि सेन 9630670484
दुर्ग,अहिवारा!हमर मितान-मुरली कृष्णा और मयंक बरहरे के नेतृत्व मै 14 नवंबर को बाल दिवस बाल महोत्सव का आयोजन बानबरद वार्ड नं 15 बाजार चौक में किया जिसमे बच्चो से केक कटवा कर चाकलेट वितरण किया और सभी बच्चों के लिए विभिन्न खेल कूद का आयोजन किया जिसमे सब भाग लेकर खेल का आनंद लिया शाम को डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया और सभी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लीलाधर साहू पूर्व पार्षद, परविंदर सिंह जिला महासचिव युवा कांग्रेस , रामजी निर्मालकर, रमाकांत वैष्णव, हेमंत साहू उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, हरेंद्र सिंग चेलक NSUI अध्यक्ष, जवेंद्र बंजारे उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस नितेश देवांगन एल्डरमैन, समस्त ग्रामवासी शामिल हुए!