नंदकट्ठी धान खरीदी केंद्र में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेंद्र साहू का प्रथम आगमन!


 वृहत्ताकार सहकारी साख समिति मर्यादित नंदकट्ठी पंजीयन क्रमांक 521 के धान खरीदी केंद्र में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेंद्र साहू का प्रथम आगमन हुआ!

रवि सेन 9630670484 

दुर्ग,नंदकट्ठी!हमर मितान- सर्वप्रथम दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में पूजा कर क्षेत्र के किसानों की खुशहाली की कामना करते हुए आशीर्वाद लिया गया। इस अवसर पर नंदकट्ठी समिति के पूर्व अध्यक्ष अशोक अग्रवाल समिति के संचालक सदस्य रवि प्रकाश ताम्रकार ने अपने विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन पूर्व संचालक प्रेम लाल नायक ने किया। समिति के प्रगति का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए प्रबंधक अविनाश बंछोर ने बताया कि सन 1978 से बचत बैंक संचालित है। जिसमें 1609 किसानों का 317.25 लाख बचत बैंक में हैं।समिती द्वारा ग्राम नंदकट्ठी, बोड़ेगाव,रवेलीडीह एवं अरसनारा के 893 किसानों को 229 लाख नगद एवं 84.40 रू खाद बीज दवाई कुल 325.17 लाख ऋण वितरण किया गया है। 

इस समिति में 1788 किसानों का 37.96 लाख शेयर जमा है। वर्तमान में समिति द्वारा 1122 किसानों का धान खरीदी हेतु पंजीयन किया गया है। इस वर्ष 50000 क्विंटल खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में पर्याप्त बारदाना उपलब्ध है इस बार बरदाना की कमी की संभावना नहीं है। इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष राजेश साहू ने समिति के क्रियाकलापों से प्रभावित हुए तथा शासन के धान खरीदी, गोबर खरीदी के संबंध में किसानों से चर्चा की गई एवं किसानों से संबंधित हर समस्या का निराकरण कराने का हर संभव मदद करने आस्वस्थ किया। बैंक अध्यक्ष का स्वागत के लिए कृपाराम वर्मा अहेरी समिति अध्यक्ष, ए के सिंह प्राधिकृत अधिकारी समिति नंदकट्ठी, पूर्व अध्यक्ष गोपाल सुपंथक, जिला सहकारी बैंक की शाखा प्रबंधक मधुकर,कोड़िया समिति के प्रबंधक रुपाली यादव,अहेरी समिति प्रबंधक मनीषा बोरकर,नंदकट्ठी समिति के पूर्व अध्यक्ष के टंकेश सुपंथक, अरसनारा के सरपंच तोषन साहू समिति के पूर्व अध्यक्ष युवराज देशमुख,नंदकट्ठी के कृषक अभिजीत अग्रवाल, समोदा से  गिरीश देशमुख, बोड़ेगाव के पूर्व सरपंच हितेंद्र ताम्रकार, समिति के पूर्व संचालक सदस्य रज्ज़ाक खान, पवन देवांगन, सुभाष ताम्रकार, राकेश बंछोर ,घनश्याम बंछोर, डुलेश्वरी राजपूत, सोहन वर्मा,अजय सुपंथक, लोकेश साहू  ,सीताराम साहू,अकबर खान,टोपराम् निषाद,कन्हैया ठाकुर रवेलीडीह, हृदयराम देवांगन, जेठू राम ठाकुर, संजय ताम्रकार,पुनऊ राम सिन्हा, नरेंद्र कुमार,आकाश ताम्रकार बोड़ेगाव, दानसिंह अरसनारा, सहित आसपास क्षेत्र के सैकड़ों किसान उपस्थित थे।


Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने