रवि सेन 9630670484
दुर्ग,नंदकट्ठी!हमर मितान- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नंदकट्ठी और कोड़िया रोड पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां पर रोडवेज बस और बाइक सवार में जबरदस्त भिडंत हो गई। जिसमें बाइक में 3 लोग सवार थे।घटना की जानकारी होने पर आसपास के ग्रामीण लोग पहुंच गये।वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच गई। फिर पुलिस ने ग्रामीण को शांत कराकर रोड में जाम लगी भीड़ को हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जहा घटना स्थल पर दुर्ग की पुलिस, धमधा थाना की पुलिस और नंदिनी थाना की टीम तहसीलदार ,और धमधा SDM स्वयं मौके पर पहुचे। बता दें कि यह मामला दुर्ग जिले जे थाना नंदिनी क्षेत्र में नंदकट्ठी कोड़िया रोड का है। बुधवार शाम 6:30 बजे के आसपास बाइक सवार नंदकट्ठी से मेडेसरा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान धमधा की तरफ से आ रही रोडवेज बस और बाइक सवार में भिडंत हो गई। जिसमें मौके पर ही तीनों लोग घायल हो गये। फिर हाल घायलों को दुर्ग जिला अस्पताल, 112 की मदद से पहुचाया गया हैं।तीनो मेडेसरा के रहने वाले बताये जा रहे हैं।इस हादसे के बाद बस चालक मौका देखकर फरार हो गया। उसी समय हादसे की जगह पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। वहीं लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
![]() |