रोहितास भुवाल की रिपोर्ट!दुर्ग!हमर मितान-राजपूत क्षत्रिय महासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ठाकुर बजरंग सिंह बैस की अध्यक्षता एवं समस्त केंद्रीय पदाधिकारीयो के विशेष आथित्य में दुर्ग के महाराणा प्रताप भवन में केंद्रीय कार्यकारणी समिति की बैठक कर विभिन्न सामाजिक हित मुददों व विषयो पर चर्चा कर निर्णय लिया गया । साथ ही सामाजिक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने व पारदर्शिता लाने हेतु महासभा के अधीनस्थ अलग अलग विभिन्न परिषद व समितियों का गठन कर पदाधिकारियों का मनोनयन कर उनका स्वागत किया गया ।
 |
|
सर्वप्रथम बैठक मेंआये हुए सभी उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा श्रीराम भगवान व महाराणा प्रतापजी की तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर माल्यापर्ण किया। ततपश्चात दुर्ग उत्तर उपसमिति के पदाधिकारियों के द्वारा नवनिर्वाचित केंद्रीय पदाधिकारियोंका स्वागत सम्मान तिलक लगाकर फूलमालाओं व शाल, श्रीफल ,मोमोंटो भेंटकर किया गया । इस अवसर पर केंद्रीय महासभा के अध्यक्ष बजरंग सिंह बैंस, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश सिंह ,उपाध्यक्ष अश्वनी राजपूत, कोषाध्यक्ष नीरज सिंह छत्रिय, महासचिव विष्णु सिंह बघेल , सह सचिव कमलेश सिंह, संगठन सचिव ज्ञानेश्वर सिंह,उपसचिव प्रवेश सिंह ,प्रचार सचिव घनश्याम सिंह, महिलाअध्यक्ष श्रीमती वंदनाराजपूत, महिला सचिव श्रीमती छाया राजपूत युवा अध्यक्ष प्रशांत सिंह राजपूत युवा सचिव विकास सिंह सहित राजपूत समाज के उप समितियों से आए हुए पदाधिकारीगण व सदस्यगण उपस्थित रहे।