शंकराचार्य कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस जूनवानी के द्वारा ग्राम भेडसर में एक दिवसीय शिविर का आयोजन!


 रवि सेन 9630670484

दुर्ग!हमर मितान-14 नवंबर 2022 विश्व मधुमेह दिवस एवं बाल दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शंकराचार्य कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस जूनवानी भिलाई के द्वारा ग्राम भेडसर में एक दिवसीय शिविर लगाया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने गांव में एक जागरूकता रैली निकाली । इस रैली में मधुमेह से बचने के तथा स्वस्थ जीवन शैली के बारे में बताया गया तथा ग्राम वासियों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मधुमेह से होने वाले हानि के बारे में तथा स्वस्थ आहार एवं स्वस्थ जीवन शैली के बारे में ग्राम वासियों को बताया गया तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने बाल दिवस के उपलक्ष में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भेडसर के  स्कूल में बच्चों को एनएसएस खेल जिसमे कितना भाई कितने , रुमाल झपट्टा , राम रावण युद्ध इत्यादि खेल खिलवाया गया । यह कार्यक्रम डॉक्टर स्वर्णाली दास पॉल  (एस. एस. सी. पी. एस  प्रिंसिपल )तथा श्री योगेंद्र कुमार (कार्यक्रम अधिकारी) के निर्देश में संपन्न हुआ।



Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने