सिरसाखुर्द में 02 जनवरी 2023 से 10 जनवरी 2023 तक 108,श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन!पंडित मनोज पांडेय के मुखारबिंद से!


 रवि सेन 9630670484 

कथा स्थल : बाजार चौक सिरसाखुर्द, जिला-दुर्ग (छ.ग.)

दुर्ग,सिरसाखुर्द!हमर मितान-अखिल ब्रम्हांडनायक, ब्रजेश्वर भगवान श्रीकृष्णजी की श्री राधाजी की महती कृपा से ग्राम सिरसारखुर्द, जिला - दुर्ग में 108 पारायण श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस यज्ञ में आप सभी के लिये यजमान बनकर श्रीमद् भागवत कथा कराने का पुण्य लाभ मात्र 11,000 रू. में लेने का सुअवसर है। इस यज्ञ में 108 ब्राह्मण भागवमजी का पाठ करेंगे। 108 यजमान अपने परिवार के कल्याण, पितरों की मुक्ति हेतु पाठ करवायेंगे और यजमान बनकर कथा का श्रवण करेंगे। इस भव्य आयोजन से आप भी जुड़ सकते हैं-

प्रत्येक यजमान को 11000 रू. देने होंगे।

स राशि से प्रत्येक यजमान और उनके आचार्य के निवास, भोजन, पूजन सामाग्री और दक्षिणा आदि का प्रबंध होगा । जो यजमान किसी कारण से कथा श्रवण करने उपस्थित नहीं हो सकते वे भी प्रथम दिन संकल्प में और अंतिम दिन हवन में ही उपस्थित हो सकते हैं।

प्रत्येक यजमान के लिये एक पृथक आचार्य होगा

करोना काल में मृत या अन्य लोग जिनके मरने के बाद बरसी भागवत का आयोजन किसी कारण से नहीं हो पाया है या अपने परिवार के कल्याण के लिये भागवत का आयोजन का विचार तो रहा हो पर आर्थिक या अन्य कारण से आयोजन न हो पाया हो उन सब के लिये ये सुनहरा अवसर है।

कथा समय 

प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से सायं 5 बजे तक कथा वक्ता : पं. मनोज पाण्डेय जी

 यजमान बनने हेतु संपर्क सूत्र ::

मनोज पाण्डेय -मो. 9754373605,कृष्णमूर्ति यादव - मो. 9826431828 ओंकार धीवर मो. 8602714853 अमित साहू - मो. 9752006775

विनीत एवं आयोजन कर्ता!

समस्त ग्रामवासी सिरसाखुर्द सार्वजनिक श्रीमद् भागवत समिति बाजार चौक सिरसाखुर्द एवं समस्त महिला समूह, सिरसाखुर्द


!

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने