![]() |
नंदकट्ठी!हमर मितान- दुर्ग जिले के नंदकट्ठी के धान खरीदी केंद्र में आज हो रही बारिश में हज़ारों बोरे धान भीग रहे है परन्तु समिति प्रबंधक अविनाश बंछोर शराब के नशे में जुआ खेलने में व्यस्त नज़र आ रहे है।दरअसल पूरा मामला नंदकट्ठी स्थित धान खरीदी केंद्र पंजीयन कर का है जहाँ आज हुई बारिश में हज़ारों बोरे धान भीग रहे थे।जब न्यूज़ टीम की नज़र बारिश में भीग रहे धान पर पड़ी तो न्यूज़ टीम ने जांच पड़ताल की।जब न्यूज़ टीम के संवाददाता प्रबंधक से मिलने उनके कार्यालय पहुचे तो प्रबंधक ड्यूटी टाइम में शराब पीकर अपने अन्य साथियों के साथ जुआ खेलने में मशगूल दिखाई दिए।वही बारिश में भीग रहे धान के बारे में पूछा गया तो प्रबंधक का कहना था कहा भीग रहा है धान मुझे तो नही दिख रहा।बहरहाल दुर्ग पुलिस लगातार जुआडियो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नजर आ रही है,, पर दूसरी और करोड़ों का धान बारिश में भीगता छोड़ धान खरीदी केंद्र के प्रभारी ताश खेलने और शराब पीने में मस्त है।अब महाशय पर जिला प्रशासन कब कार्यवाही करती है देखने वाली बात होगी।