रवि सेन 9630670484
दुर्ग!हमर मितान- भारतीय जीवन बीमा (LIC )में लगातार 12 वर्षो MDRT व विभिन्न कार्पोरेट ,क्षेत्रिय प्रबंधक ट्राफी विजेता व बीमा श्री ,शतकवीर अभिकर्ता का सम्मान पाने वाले सूर्या राजपूत ,सुरेंद्र राजपूत ने एक और ऐतिहासिक सम्मान पाने अग्रसर हुऐ है मलेशिया में 11,01,2023 से14,01,2023 तक होने वाले सम्मेलन में छत्तीसगढ़ से एक मात्र प्रतिनधि के रूप में भारतीय जीवन बीमा दुर्ग से स्टार अभिकर्ता सुरेंद्र राजपूत का चयन हुआ है जोअत्यन्त ही गर्व की बात है इन दोनों भाइयों ने जब से जीवन बीमा का कार्य शुरू किए है तब से लेकर उन्होंने इस क्षेत्र में अनेकों उपलब्धियां हासिल कर चुके है । ये उपलब्धि विकास अधिकारी एन के बोकाड़े के कुशल मार्गदर्शन में सम्भव हुआ है और साथ ही शाखा प्रबंधक एस के सिंह ,देवेंद्र रूसिया व उपशाखा प्रबंधक तीजी वर्गीस ,डी विश्वास ने उनके उज्जवलमय भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिए है ।