रवि सेन 9630670484
नंदकट्ठी!हमर मितान- सतनामी समाज एवं सतनाम युवा संगठन बोड़ेगाव के तत्वाधान में दो दिवसीय गुरु घासीदास की 266 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जयंती कार्यक्रम का आयोजन। कार्यक्रम 21 दिसंबर 2022 बुधवार चौका पूजा दोपहर 12 बजे से और भंडारा, अतिथि आगमन शाम 5 बजे,रात 8 बजे से रिकॉर्डिंग डांस का कार्यक्रम होगा। 22 दिसम्बर 2022 दिन गुरुवार को दोपहर 3 बजे से ध्वजारोहण का कार्यक्रम शुरू होगा। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय डॉ आर.एस.बारले पद्मश्री, अध्यक्षता श्रीमती पुष्पा यादव जिला पंचायत सदस्य, विशेष अतिथि सुश्री अमृता बारले अंतर्राष्ट्रीय पंथी एवं भरथरी गायिका, अरुण बंजारे पार्षद अहिवारा,श्रीमती महेश्वरी हँकारा जनपद सदस्य,सुश्री प्रतिभा देवांगन सरपंच,फिलेन सोनवानी उपसरपंच, एवं समस्त पंचगण की उपस्थिति में यह कार्यक्रम का आयोजन होगा।रात्रि कालीन,क्रांति बासु कृत "लोक रंजनी"दैहानबांधा बाजार की प्रस्तुति रात्रि 10:00 बजे से होगी।कार्यक्रम स्थान सतनाम पारा बोड़ेगांव जिला दुर्ग छत्तीसगढ़!
![]() |
![]() |