बोरी की ओर से आ रही वाहन ने पैदल चालक को मारी ठोकर,पैदल चालक की मौके पर मौत!मृतक नंदकट्ठी ईट भट्टा में कार्य करता था!


रवि सेन 9630670484

दुर्ग!हमर मितान-छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले के ग्राम नंदकट्ठी गौठान के से कुछ ही दूरी पर सरकारी गाड़ी से दर्दनाक हादसा हो गया। वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए।पैदल चल रहे ईट भटटा के मजदूर को ठोकर मार दी। घटना में मजदूर की मौके पर मौत हो गई। जो नंदकट्ठी ईटा भटटा में मजदूर का कार्य करता था।जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों ने बताया कि ग्राम नंदकट्ठी गौठान  से कुछ ही दूरी पर  मंगलवार को शाम (सीजी 02-1677) के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ग्राम भवसरा थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर -चापा  निवासी चैतुराम केंवट पिता स्वर्गीय  सोनसाय उम्र 50 वर्ष चपेट में लिया।इस भयानक दुर्घटना में चैतुराम केंवट की मौत हो गई। सरकारीवाहन चालक चैतुराम को ठोकर मार कर फरार हो गया। घटना इतनी खतरनाक थी कि ईट  भटटा मजदूर  को कार चालक 30 मीटर तक घसीटते हुए लेकर गया। लोगों ने नंदिनी थाना को सूचने देने पर मौके पर नंदिनी थाना प्रभारी राजेश मिश्रा,रोशन बघेल व स्टाप ने दुर्घटना में मजदूर की मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेज दिया गया है।


Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने