रूपाली महतारी गुड़ी बहुउद्देशीय संस्था एवं स्व सहायता समूह द्वारा फिल पर्माथम के द्वारा जरूरत मन्द लोगों गरम् ऊनी कपड़ों का वितरण किया गया!

रवि सेन//दुर्ग!हमर मितान- परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा  जी की 266वीं  जयंती के उपलक्ष पर रूपाली महतारी गुड़ी बहुउद्देशीय संस्था एवं स्व सहायता समूह द्वारा फिल पर्माथम  सेक्टर-3 में भोजन का आयोजन किया गया साथ ही  गरम् ऊनी,कपड़े, एवं साड़ी, टी-शर्ट लोवर, का वितरण किया गया। इस अवसर संस्था ने  परम पुज्य श्री गुरु घासीदास बाबा की जयंती   के उपलक्षय पर उनके उपदेश्यो में से "" एक मनखे मनखे एक समान "" से प्रभावीत हो उनके पद चिन्हो पर चलने का संकल्प लिया जयती की शुभकामनाएं दी संस्था के द्वारा उपस्थित सदस्य में सुश्री शांता शर्मा अध्यक्ष संरक्षक श्रीमती ममता बनर्जी श्री पंकज मारकंडे जी उर्मि पोटी,टिकेन्द ठाकुर सरंपच उमर पोटी, कोषाध्यक्ष श्रीमती मालती यादव उपस्थित रहे।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने