जिला स्तरीय गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव में न्यू सत्य संगम पंथी पार्टी अरसनारा प्रथम!


रवि सेन 9630670484
नदकट्ठी!हमर मितान- जिला स्तरीय गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव का आयोजन दिनांक 12/12/2022 दिन सोमवार को ग्राम पंचायत मुर्रा में सुचारू रूप से किया गया जिसमे दुर्ग जिले के 9 पंथी दलों में अपने अपने कला का प्रदर्शन किया सभी दलों का प्रस्तुति सराहनीय रहा जिसमे 2 दलों को विजेता भी घोषित किया गया जिसमे प्रथम स्थान न्यू सत्य संगम पंथी पार्टी अरसनारा नंदकट्ठी दल और दूसरा स्थान सत्य के प्रचार पंथी दल पिटौरा को प्राप्त हुआ और साथ ही इन दोनो टीमों को बहुत बहुत बधाई जोकि गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव का राज्य स्तरीय आयोजन 23/12/2022 को जांजगीर चांपा में होना है जिसमे विजेता दल दुर्ग जिले का प्रतिनित्व करेंगे।और राज्य स्तर में भी दुर्ग जिले की नाम रोशन करेंगे।


Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने