पीएचई मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में लाखो के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमि पूजन!


 रवि सेन 9630670484 

दुर्ग!हमर मितान-दुर्ग जिले अंतर्गत अहिवारा विधानसभा क्षेत्र मे मंत्री गुरु रूद्र कुमार लाखो के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया पीएचई मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने अपने विधानसभा क्षेत्र अहिवारा पहुंच कर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी,  पौनी पसारी योजना के तहत वार्ड क्रमांक-4, एवं मुख्य मार्ग पर डामरीकरण कार्य का लोकार्पण किया। साथ ही नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में सीसी रोड नाली एवं अन्य कार्यों  का भूमिपूजनजन किया।  मंत्री ने गरिब् एवं निम्न वर्ग के बच्चों को सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को साइकल वितरण किया। कार्यक्रम में आये हुए समस्त अतिथियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नटवर लाल ताम्रकार एवं उपाध्यक्ष अशोक कुमार बाफना, पी.आई.सी से सदस्य अनुज साहू, भगवान सिंह , अरुण बंजारे , चुम्मन जोशी, माहेश्वरी साहू, डेजी टंडन, पार्षदगण में शिवनारायण अग्रवाल , रामकृष्ण किट्टा , हेमन्त साहू , श्रीमती दुलारी साहू,स्टालिंन साम्वेल , श्रीमती पुर्णिमा दास , श्रीमती शिवकुमारी कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि बलजीत सिंह एवं एल्डरमेन से अभिषेक गिरी , शिव साहू , राजु यादव , नितेष देवांगन , श्रीमती जमुना बारले,रामपाल नाविक मौजूद रहे।




Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने