दुर्ग,अहिवारा!हमर मितान- दुर्ग जिला तहसील धमधा के अंतर्गत अहिवारा समिति के उपकेंद्र नंदिनी खुंदनी मे धान की खरीदी राज्य शासन के दिशा निर्देश अनुसार सुचारु रूप से किया जा रहा है। अभी तक नदिनी खुंदनी सोसायटी मे 174 किसानो के द्वारा 7066.00 क्विंटल धान का विक्रय किया गया समिति मे धान बेचने आये किसानों से समिति के प्राधिकृत अधिकारी उमेश कुमार बंजारे ने चर्चा कर किसानो के समस्या के बारे मे जानकारी ली जिस पर किसानो द्वारा बताया गया की नंदिनी खुंदनी सोसायटी खुलने से उन्हे किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है प्राधिकृत द्वारा बताया पिटौरा , घिकुडिया व नंदिनी खुंदनी गांव आते है यहां किसानो को प्रति किसान तीन टोकन की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर समिति प्रबंधक देवेंद्र कुमार साहु फड़ प्रभारी श्रीमती राखी साहू एवं धान विक्रय करने आये किसान भाई उपस्थित रहे।