रवि सेन 9630670484
दुर्ग!हमर मितान-जनपद पंचायत दुर्ग, धमधा तथा पाटन के सरपंचों तथा पंचगणों के रिक्त पदों के लिए निर्वाचन हेतु रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
जनपद पंचायत दुर्ग- ग्राम पंचायत महमरा, धनोरा, बेलौदी,नंदकट्ठी के लिए रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमती प्रेरणा सिंह तहसीलदार दुर्ग तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर शैलेष भगत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग को नियुक्त किया गया है।
जनपद पंचायत पाटन -परसाही, धौंराभाठा, तुलसी, दैमार, कोपेडीह, कुम्हली के लिए रिटर्निंग ऑफिसर श्री प्रकाश सोनी तहसीलदार पाटन तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री मुकेश कोठारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन को नियुक्त किया गया है।
जनपद पंचायत धमधा- बसनी, खर्रा, पथरिया डो, डंगनिया, मोहरेंगा, सुखरीकला, गोबरा, अकोली, गाड़ाघाट, मलपुरी खुर्द, ढौर ही, डोडकी, मुरमंदा, अछोटी, ढाबा, बिरेभाठ, खैरझिटी के लिए रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमती ख्याति नेताम तहसीलदार धमधा तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री प्रकाश मेश्राम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमधा को नियुक्त किया गया है।