लाइमस्टोन कब नंदिनी नगर का सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच आज!जिसमें जितने वाली टीम को प्रथम पुरस्कार 200000 मिलेगा!

रवि सेन 9630670484

नंदिनी!हमर मितान-नंदनी खेल एवं सांस्कृतिक विभाग समिति नंदिनी नगर जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ पंजीयन क्रमांक 24366 के तत्वधान में नंदिनी लाइमस्टोन कब नंदिनी नगर का सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच आज खेला जाना है जिसमें नंदिनी सहित आसपास के क्षेत्र में काफी उत्साह एवं उमंग मैच का इंतजार कर रहे हैं पहला सेमीफाइनल मैच आज कटघोरा v/sटारगेट, दूसरा सेमीफाइनल मैच लंकेश v/s सारिक माही के साथ खेला जाएगा जिसमें विजय टीम आज शाम 3:00 बजे फाइनल मैच खेलेगी।जिसमें प्रथम पुरस्कार 200000 साथ ही द्वितीय पुरस्कार ₹100000 हैं। नंदिनी अहिवारा में ऐतिहासिक मैच पूरे नगर के लिए गौरव है। समिति के अध्यक्ष जगतार सिंह सहित समिति के सभी सदस्यों सहित नगर वासियों में काफी उत्साह है आज के इस मैच के लिए 


Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने