रवि सेन 9630670484
नंदिनी अहिवारा!हमर मितान-कलेक्टर महोदय जिला दुर्ग के निर्देश एवं आयुक्त नगर पालिका निगम भिलाई के आदेशानुसार नगर पालिका परिषद अहिवारा द्वारा आज प्रतिबंधित पॉलिथीन विक्रय करने तथा उपयोग करने वाले व्यवसायियों एवं अवैध बैनर पोस्टर स्टीकर तथा होल्डिंग्स पर कार्यवाही की गई, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती सीमा बक्शी उप अभियंता डीआर साहू राजस्व प्रभारी कुसुमाकर साहू हिमाचल शर्मा छनक लाल दमाहे ईश्वरी साहू पन्नालाल बंजारे राजस्व विभाग एवं पालिका के कर्मचारियों की संयुक्त टीम द्वारा मुख्य बाजार के दोनों ओर स्थित दुकानों तथा सड़क बाधा उत्पन्न करने वाले ठेला व्यवसायियों पर कार्यवाही करते हुए मुख्य मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया गया प्रतिबंधित पॉलीथिन एवं सड़क बाधा उत्पन्न कर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों से कुल ₹16300, अर्थदंड वसूली की गई मुख्य नगरपालिका अधिकारी के द्वारा दुकानदारों को समझाइश देकर कहा गया कि भविष्य में भी इस तरह की कार्यवाही होती रहेगी,