ग्राम अहेरी नंदिनी में अवैध क्रियाकलापों की सूचना पर कार्यवाही,चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायालय।

रवि सेन 9630670484

दुर्ग!हमर मितान - थाना नंदिनी नगर में आज दिनांक 14/05/2025 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अहेरी चौक के पास स्थित मकान में अवैध क्रियाकलाप के कारण ग्रामीण घर के पास में भीड़ लगा लिए हैं काफी आक्रोश में है।उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची,  ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई थी । अनावेदको के प्रति ग्रामीणो में काफी आक्रोश था ।ओम प्रकाश पटेल, बलीराम वर्मा, श्रीमती हेमलता चेलक,  श्रीमती धनेश्वरी सेन के द्वारा अपने कल्याण कालेज अहेरी स्थित किराये के घर में अवैध क्रियाकलाप किया जाना पाया गया। आरोपियों  को गिरफतार कर इस्तगासा क्रमांक 14/98/2025 धारा 170/126,135 (3) बीएनएसएस कायम कर न्यायालय भिलाई 03 पेश किया गया है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने