रवि सेन 9630670484
धमधा/कोड़िया - दुर्ग जिला के नंदिनी थाना अंतर्गत दुर्ग धमधा रोड में ग्राम कोडिया शीतला मंदिर के पास तेज रफ्तार पल्सर बाइक जो दुर्ग से आ रही सवारी बस से टकराकर बाइक चालक तेजराम साहू पिता स्व श्रवण साहू निवासी ग्राम मेडेसरा उम्र 25 वर्ष का घटना स्थल में ही मृत्यु हो गया। भारी भीड़ के साथ स्थानीय लोगों द्वारा चक्का जाम की स्थिति में नंदिनी थाना एवं नजदीकी थाना बल के द्वारा भीड़ को नियंत्रित किया गया। वहीं मौके पर पहुंची अहिवारा तहसील के नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट योगिता बंजारे ने मृतक के परिजन को ₹25000 नगद सहायता राशि प्रदान की, उपरांत परिजनों ने शव उठाने की सहमति दी। तत्काल घटनास्थल से शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए दुर्ग रवाना किया गया।
![]() |