![]() |
दुर्ग,अहिवारा!हमर मितान-प्रदेश के गृह जेल एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग जिले के अहिवारा में पहुँचकर श्रीमद् भागवत कथा का रसपान किया।ताम्रकार परिवार के तत्वाधान मे इसका आयोजन किया जा रहा है। व्यास पीठ पर कथा वाचक कथा व्यास ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंदः सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा के मुखारबिंद से श्रीमद् भगवत कथा का श्रवण किया।गृहमंत्री साहू ने कथा व्यास ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंदः सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा वाले का पुष्पाहार पहना कर आत्मीय स्वागत किया। श्रीमद् भगवत कथा का बुधवार 18 जनवरी को इस अवसर पर पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू, अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक सांवलाराम डाहरे, पूर्व विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा,साजा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक लाभचंद बाफना,भाजपा नेता राकेश पांडे सहित बड़ी संख्या मे श्रद्धालु जन उपस्थित थे।