रवि सेन 9630670484
नंदकठ्ठी!हमर मितान-गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब ग्राम- बोड़े गांव के तत्वावधान मे खेलकूद एवं सांस्कृति कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन 26 जनवरी 2023 दिन गुरुवार को किया जा रहा हैं।
कार्यक्रम -दोपहर 2. बजे से खेलकूद प्रतियोगिता 4 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता।
1) बालक प्राथमिक वर्ग100 मीटर दौड़ और भौरा।
2) बालक और बालिका प्राथमिक, माध्यमिक वर्ग 100 मीटर दौड।
महिला के लिए विशेष कार्यक्रम
1)कुर्सी दौड़,जलेबी दौड़,
युवाओं के लिए मटका फोड़!यह जानकारी राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष विनय कुमार देवांगन ने दी।