रवि सेन 9630670484
नंदकठ्ठी!हमर मितान-चैलेन्जर वॉयस क्रिकेट क्लब बोड़ेगाव के तत्वाधान में खेल मैदान बोड़ेगाव में 27 जनवरी से पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज होने जा रहा है। इस संबंध में आयोजन समिति के अध्यक्ष हेमंत देवांगन और समिति के सदस्यों ने बताया कि सभी मैच नियमों के अनुसार होगा। प्रत्येक मैच आठ ओवर का खेला जाएगा। प्रथम पुरस्कार 12000 हजार और द्वितीय पुरस्कार 8000 हजार अलावे मैन ऑफ द मैडल समिती द्वारा,बेस्ट बैट्समैन बेट एवं शील्ड,बेस्ट बॉलर शील्ड एवं 151 रु समिति द्वारा। प्रतियोगिता की तैयारी में आयोजन समिति के उपाध्यक्ष भूपेंद्र देवांगन,कप्तान जितेश्वर ठाकुर,उपकप्तान मनीष ठाकुर,अरविन्द, शुभम, रय, गौतम, शतिष, संजय, गुमान, अजय, महेश, मुकेश, छबी, आशिष, कुलेश्वर, मनिश, दानेश, साकेत, दिनेश, मुकेश साहू, योगेश, नारायण, अनशु प्रताप, राज, भोलु, रॉकी, राजा ठाकुर आदि लोग लगे हुए हैं।