11फ़रवरी को छत्तीसगढ़ सर्वनाई समाज का सेन जयंती, संत सेनधाम मेला एवं महासम्मेलन का आयोजन!

रवि सेन 9630670484 

 रायपुर!हमर मितान- छत्तीसगढ़ सर्व नाई समाज का महासम्मेलन, संत सेन धाम मेला एवं संत सेन जयंती का आयोजन दिनाक 11 फरवरी 2023 दिन शनिवार को समय- सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक स्थान- संत सेन धाम रांवाभाठा बीरगांव, रायपुर (छ.ग.) रायपुर से बिलासपुर रोड धनेली नाला ओव्हरब्रिज के पास  आयोजित है।

 क्या-क्या कार्यक्रम होगा आप भी जानिए!

1. सुबह 10 बजे भगवान महादेव शिव जी ईष्ट देव हनुमान जी, ईष्ट गुरू संत श्री सेन जी की पूजा अर्चना के साथ सेन जयंती प्रारंभ।

2. सुबह 10.30 बजे कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों का पंजीयन, विवाह योग्य युवक युवतियों का पंजीयन

3. सुबह 11 बजे से आदर्श विवाह प्रारंभ । 3. दोपहर 12 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमग प्रारंभ (समय-समय पर जारी )

 5. दोपहर 12.30 बजे सामाजिक उद्बोधन

6. दोपहर 1.00 बजे प्रतिभाओं का सम्मान ।

7. दोपहर 2 बजे अतिथियों का सम्मान एवं उद्बोधन ।

8. शाम 4 बजे युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन

9. शाम 5 बजे सामाजिक विषयों पर उद्बोधन एवं उद्घोषणा।

10. शाम 6 बजे समापन

आदर्श विवाह जानकारी

 1. आदर्श विवाह वाले सदस्य, परिवार दिनांक 5 फरवरी 2023 तक पंजीयन करावे वर पक्ष 11000/- रू. एवं वधु पक्ष 11000/- रू. पंजीयन एवं विवाह सहयोग शुल्क जमा करा लेवे। पीला धोती, पीला साड़ी, मुकुट, माला, श्रृंगार आदि तथा शादी का पूजा सामग्री समिति द्वारा वहन की जावेगी। पंजीकृत वर-वधु दिनांक 9.2.2023 के रात्रि तक सेन धाम में अवश्य पधारे।

2. शादी योग्य युवक युवती प्रत्येक प्रतिभागी पंजीयन शुल्क 100 रू. जमा करे। मंच पर उपस्थित होकर परिचय देना आवश्यक है।

 3. शिक्षा में 10 वीं व 12 वीं बोर्ड, वर्ष 2021-22 में उत्तीर्ण विद्यार्थी दिनांक 5.2.2023 तक अंक सूची का फोटो कापी जमा कर लेवे। मेरिट क्रम में ही पात्र विद्यार्थियों को सम्मान दिया जावेगा। यह सम्मान स्व. श्री रमा श्रीवास की स्मृति में रमा फाउण्डेशन रायपुर के द्वारा दिया जावेगा।




Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने