रूपाली महतारी गुड़ी बहुउद्देशीय संस्था भिलाई द्वारा सी.एस.पी.निखिल रखेजा और वैभव बैंकर का सम्मान छत्तीसगढ़ के पारंपरिक गहने रुपया से किया!


रवि सेन 9630670484

दुर्ग!हमर मितान- बस्तर के माटी के लाल महान क्रांतिकारी शहीद गुंडाधुर की पुण्य स्मृति के अवसर पर श्रेष्ठ सेवा देने वाले पुलिस विभाग के सी.एस.पी. निखिल रखेजा जी भिलाई एव , सी.एस.पी. वैभव बैंकर दुर्ग को रूपाली महतारी गुड़ी  बहुउद्देशीय संस्था भिलाई एवं रूपाली महतारी गुड़ी  स्व सहायता समूह ग्राम उरला , की महिलाओं ने पारंपरिक विधि से आरती कर तिलक लगाकर पारंपरिक छत्तीसगढ़ का व्यंजन अनरसा से मुंह मीठा किया।  साइबर क्राइम की सेवा  के लिए दोनों का आभार व्यक्त किया। जिससे देश ही नहीं पर आज भी गौरवान्वित हुआ हैै अध्यक्ष सुश्री शांता शर्मा ने दोनों सीएसपी का सम्मान छत्तीसगढ़ के पारंपरिक गहने रुपया से किया। इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष श्रीमती मालती यादव संरक्षक डॉ सुशीला यादव,निशा साहू श्रीमती गायत्री देवांगन श्रीमती संगीता दास नंदिनी साहू , शारदाशर्मा एवं संस्था संरक्षक श्री सोहन लाल साहू, डोमेश साहू उपस्थित रहे।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने