राजपूत क्षत्रिय महासभा छ.ग रहटादह पं.कं.1282 की केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न !


 रवि सेन 9630670484

वार्षिक महाधिवेशन अप्रेल 2023 के  दूसरे सप्ताह में आयोजित करने व शौर्य पत्रिका के प्रकाशन व विभिन्न निर्णयों पर सहमति दिया गया ,,,,

दुर्ग!हमर मितान-उपसमिति राजिम के ग्राम जौदा में राजपूत समाज 1282 केंद्रीय कार्यकारणी  बैठक की शुरुवात प्रभु श्री राम जी तथा महाराणा प्रताप जी के तैल चित्रो पर तिलक कर पूजा अर्चना कर  किया गया । बैठक की अध्यक्षता महासभा अध्यक्ष ठा.बजरंग सिहं बैस ने की तथा मंच संचालन महासभा महासचिव विष्णु सिहं बघेल ने की बैठक में उपस्थिति केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्यो ने बैठक में महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा व निर्णय लिया गया जिसमें प्रमुख रूप से आगामी महाधिवेशन जोन क्रमांक 02 रायपुर के आतिथ्य में उपसमिति राजिम में अप्रेल 2023 के द्वितीय सप्ताह में 2 दिवसीय आयोजन , महासभा प्रस्तावित सविधान संशोधन हेतु उपसमितियो से प्राप्त सुझावों पर सदन को अवगत  कराने व संकलित प्राप्त प्रस्ताव पर सविधान संशोधन समिति का पुनर्गठन किया गया साथ ही समिति को कहा गया 15 दिनों के अंदर समिति प्रतिवेदन महासभा को सौपेगी ।महाराणा प्रताप सहित्य परिषद के प्रभार लिए जाने की जानकारी व वार्षिक शौर्य पत्रिका 2023 का विमोचन महासभा के पूर्व केंद्रीय कार्यकारणी समिति की बैठक में करने,उपसमिति छुईखदान के तदर्थ समिति गठन के बारे में चर्चा कर और अनेकों  समाजहित निर्णय लिए गए।  बैठक में महासभा  वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश सिहं,उपाध्यक्ष अश्विन सिहं राजपूत,, संगठन सचिव ज्ञानेश्वर सिंह,सहसचिव कमलेश सिहं,प्रचार सचिव घनश्याम सिहं,केन्द्रीय महिला मंडल अध्यक्ष  श्रीमती वंदना राजपूत, केन्द्रीय महिला मंडल सचिव श्रीमती छाया ठाकुर,केन्द्रीय युवा मंडल अध्यक्ष प्रशांत राजपूत, केंद्रीय युवा मंडल सचिव विकास राजपूत,डाँ मंजू ठाकुर, संपत ठाकुर,मुकेश सिंह अध्यक्ष उप समिति राजिम,ठा अशोक सिंह (पूर्व उपा .)ठा. द्वारिका सिंह , ठा. सुनील सिंह (कोषाध्यक्ष), ठा. बैकुंठ सिंह (सचिव), ठाकुर कुलदीप सिंह के. नि. सदस्य, ठा. श्रवण सिंह के. नि. सदस्य, ठा रिशेन्द् सिंह, ठा भरत सिंह, ठाकुर ठा रेखन सिंह, ठा. शेखर सिंह, ठा. खिलावन सिंह, ठा देवी सिंह, ठा. तुषार सिंह (युवा अध्यक्ष), ठा. भारत सिंह (युवा सचिव), ठा. सन त सिंह, रवि सिंह, कमल नारायण सिंह, ठा. विकाश सिंह (सह सचिव), ठा. अनुराग सिंह, ठा राजा सिंह, ठा. गौरव सिंह, ठा. भारत सिंह, श्रीमती शशि ठाकुर (महिला अध्यक्ष), श्रीमती शांति देवी, श्रीमती रमा ठाकुर, कुमारी वीरा, कुमारी सुभांगी, मीडिया प्रमुख आदर्श सिंह  विभिन्न उपसमिति से आऐ केंद्रीकार्यकारणी  सदस्य मनोनीत सदस्य , सामाजिक बंधु सम्मानीय सदस्य गण उपस्थित थे ।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने