रवि सेन 9630670484
दुर्ग!हमर मितान- छतीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री माननीय गुरु रूद्र कुमार के आशीर्वाद से भव्य पानी टंकी निर्माण का भूमि पूजन ग्राम सिरसाखुर्द साजा राउत देवालय के समीप किया गया जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्र के जिला पंचायत के सभापति श्रीमती पुष्पा यादव जनपद पंचायत सभापति कृष्ण मूर्ति यादव एवं ग्राम सरपंच भुनेश्वर यादव वार्ड के पंच श्रीमती हे मीन निषाद पंच श्रीमती सुनीता साहू शाला विकास समिति के अध्यक्ष चन्दन साव ग्राम पंचायत के सम्मानित पंचगण गौठान अध्यक्ष किशुन यादव सोसायटी अध्यक्ष हिरामन कुंभकार राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष मनप्रीत यादव एवं सदस्य सम्मानित सभी ग्रामवासी उपस्थित थे।
![]() |