रवि सेन 9630670484
दुर्ग!हमर मितान-नंदकठ्ठी में निषाद केवट समाज द्वारा रविवार को भक्त शिरोमणि श्री गुहराज का जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया गया निषाद समाज के महिलाओं के द्वारा सुबह कलश यात्रा गांव में भ्रमण किया गया कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से निकाला गया उसके बाद सत्यनारायण कथा का पूजा निषाद भवन में स्थापित राम,लक्ष्मण,सीता एवं केवट जी के प्रांगण में किया गया उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रामायण पाठ का मंचन किया गया हमारे परिक्षेत्रीयअध्यक्ष टोपराम निषाद द्वारा पूजा पाठ किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद लोकसभा क्षेत्र दुर्ग हमारी पूर्व विधायक डोमन लाल कोर्से वाडा जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पुष्पा भुनेश्वर यादव जनपद सदस्य श्रीमती महेश्वरी हाँकारा सरपंच श्रीमती भुनेश्वरी वर्मा एवं हमारे ग्राम के सामाजिक बंधुओं एवं गांव के गणमान्य लोगों के द्वारा उद्बोधन दिया गया राम सखा केवट का चरित्र चित्रण किया गया एवं हमारे सामाजिक बंधुओं के द्वारा सभी क्षेत्र में पारंगत उत्कृष्ट बच्चों का प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मान किया गया एवं प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया हमारे क्षेत्रीय निषाद केवट समाज के सभी पदाधिकारी जिसमें हमारे अध्यक्ष टोप राम निषाद जी उपाध्यक्ष नारायण निषाद जेठू राम निषाद कोषाध्यक्ष बुधराम निषाद सचिव महावीर निषाद सचिव सीताराम निषाद कार्यकारिणी सदस्य में डॉक्टर सगनू राम निषाद,सुखराम निषाद मन कालूराम निषाद,द्वारिका निषाद,राम कुमार निषाद वकील,अरुण निषाद, अनुज निषाद,सुखदेव निषाद, भागवत निषाद,राजू निषाद,हेमंत निषाद,रमन निषाद,रमेश निषाद टेकराम निषाद संतु राम निषाद,नारद निषाद,यशवंत निषाद,धर्मराज निषाद,संतोष निषाद,रवि निषाद,जिला अध्यक्ष डॉ घनश्याम निषाद उपाध्यक्ष बुधराम निषाद कोषाध्यक्ष खिलावन केवट अंकेक्षक मलेष निषाद जी भीम निषाद जी संतोष जलतारे एवं हमारे महिला मंडल के जिला कार्यकारिणी क्षेत्रीय कार्यकारिणी से श्रीमती संतोषी निषाद जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ एवं सरिता निषाद गायत्री निषाद,ठगिया निषाद,भागवती निषाद,हेमलता निषाद,गीता निषाद,चित्रलेखा निषाद एवं हमारे जिला से श्रीमती हेमलता निषाद,सुमन निषाद,सत्यभामा निषाद, ललिता निषाद, रामप्यारी निषाद एवं गांव के गणमान्य लोग उपस्थिति रहे
![]() |